बालू लदे ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक की मौत
दुमका । रामपुरहाट मुख्य पथ पर शिकारीपाड़ा पेट्रोल पंप के सामने एक बालू लदे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल डाला। इस सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज हेतु रामपुरहाट ले जाने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की रास्ते में ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादशाह अंसारी उम्र लगभग 55 वर्षीय ग्राम गोपालपुर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह मोटरसाइकिल से अपने घर गोपालपुर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। सूचना पाते ही शिकारीपाड़ा थाना के अवर निरीक्षक आशीष भारद्वाज घटनास्थल पर पहुंचकर वहां से ट्रैक्टर को थाना ले गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ को शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार में 1 घंटे तक जाम रखा। जामकर्ताओं को अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन देने के पश्चात
जाम समाप्त हुआ।