Cm मंईयां सम्मान योजना: 17,700 करोड़ रुपये खर्च का आकलन -

 

सीएम मंईयां सम्मान योजना: 17,700 करोड़ रुपये खर्च का आकलन  

Ranchi: राज्य संचालित “झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रतिमाह रु० 1000/- में बढ़ोत्तरी कर रु0 2500/- आर्थिक सहायता राशि के भुगतान की स्वीकृति दी गयी है. वर्तमान में योजनान्तर्गत 59 लाख लाभार्थी पंजीकृत हैं. आर्थिक सहायता के उपर्युक्त दर के कारण रुपये 1770000.00 लाख का वार्षिक व्यय आकलित है. जिसके तहत राजकोष पर प्रतिमाह रु० 88500.00 लाख अर्थात प्रतिवर्ष रु0 1062000.00 लाख का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा.

बता दें की, चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में (दिसम्बर 2024 से मार्च 2025) में योजना कार्यान्वयन हेतु 590000.00 लाख का व्यय आकलित है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना कार्यान्वयन हेतु रुपये 87589.00 लाख का बजटीय प्राप्त है. योजना के तहत उपर्युक्त  व्यय के लिए अतिरिक्त बजटीय उपबंध झारखण्ड आकस्मिकता निधि, आगामी अनुपूरक आगणन के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा. नौ दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में दित्तीय अनुपूरक बजट में इसे पारित कराया जायेगा.  राज्य योजना प्राधिकार समिति, झारखण्ड की सहमति निम्नलिखित शर्तों के साथ इसकी मंजूरी दी जायेगी. हालांकि राज्य सरकार इतनी बड़ी राशि के इंतजाम के लिए लगातार समीक्षा कर रही है.

 18 वर्ष से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को मिलेगा लाभ

राज्यान्तर्गत महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा तथा आर्थिक पिछड़ापन की समस्या व्याप्त है. महिलाओं के बीच उपरोक्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए 18 वर्ष से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, महिला सशक्तिकरण, उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने यह योजना प्रारंभ की है.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने