सत्ता संभालते ही CM हेमंत ने देवघर के लोगों को दे दी बड़ी खुशखबरी, 33 एकड़ में बनेगा बैद्यनाथ कॉरिडोर; ये है प्लानिंग









सत्ता संभालते ही CM हेमंत ने देवघर के लोगों को दे दी बड़ी खुशखबरी, 33 एकड़ में बनेगा बैद्यनाथ कॉरिडोर; ये है प्लानिंग

सत्ता संभालते ही हेमंत सोरेन ने बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। झारखंड सरकार ने देवघर को विकसित करने का फैसला किया है जिसमें बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर का निर्माण 33 एकड़ में किया जाएगा। इसके लिए 900 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है जिसमें 275 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के लिए होंगे। मंदिर के आसपास के मकानों और दुकानों के मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा।


आरसी सिन्हा, देवघर। देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग झारखंड में स्थापित है। ऐसे में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु यहां बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। इसी कड़ी में झारखंड सरकार ने धार्मिक स्थल देवघर को विकसित करने को कृत संकल्पित है।


अब यहां काशी विश्वनाथ या महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर 33 एकड़ में बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर विकसित होगा। इसके लिए बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्र को अधिग्रहित किया जाएगा।

इसके लिए राज्य सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए करीब नौ सौ करोड़ का बजट रखा है। इसमें 275 करोड़ जमीन अधिग्रहण के लिए रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने