आंगनबाड़ी केंद्रों को हर हाल में समय पर खोलें : बीडीओ रानीश्वर प्रखंड
क्यूस हिस
संवाद सूत्र जागरण, रानीश्वर (दुमका) : रानीश्वर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को सभागार में बैठक कर आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। बैठक में बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों को समय से खोलने, बच्चों को पोषाहार देने सहित अन्य गतिविधियों को बेहतर ढंग से चलाने का निर्देश दिया।
कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को समय से खोलने के साथ बच्चों की उपस्थिति का उपस्थिति पंजी में नियमित रूप से दर्ज करना
रानीश्वर प्रखंड सभागार में शनिवार को कर्मियों व आंगनबाड़ी सविकाओं के साथ समीक्षा बैठक करते बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा जागरण
आवश्यकं है। मेन्यू के अनुसार बच्चों को पोषाहार देना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन तथा विभाग के स्तर से प्राप्त सभी सामग्रियों को भंडार पंजी में अंकित
कर उपयोग करने का भी निर्देशक सेविकाओं को दिया। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता. एल्बीना बेसरा समेत सेविका-सहायिका मौजूद थीं।